चरखा और खादी केवल रोजगार देने का साधनभर नही, यह हमारे स्वाभीमान का भी प्रतीक है-मुख्यमंत्री।

0
1277

ग्वालियर।१४ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  म.प्र. के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने ग्रामोद्योग एक्सपो 2015 के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि चरखा और खादी केवल रोजगार देने का साधनभर नही हैं। यह हमारे स्वाभीमान का भी प्रतीक है। प्रदेष सरकार खादी को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग देगी। रानी लक्ष्मी बाई समाधि के सामने मध्य भारत खादी संघ व खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित समारोह में श्री चौहान ने कहा बड़े कारखाने कितने भी आ जायें, वे सभी जरूरतमंदों को काम नहीं दे सकते। खादी उत्पादन जैसे लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से ही इसका समाधान संभव है। इससे पूर्व विमान तल पर मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान की अगवानी महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, विधायक भारत सिंह कुषवाह, जयभान सिंह पवैया, साडा अध्यक्ष राकेष जादौन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अभय चौधरी आदि जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
खादी एक्सपो सराहनीय पहल: तोमर – केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिये खादी ग्रामोद्योग संघ ने खादी एक्सपो लगाकर सराहनीय पहल की है। ऐसे आयोजनों से निष्चित ही खादी को बढ़ावा मिलता है। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं विधायक भारत सिंह कुषवाह, जयभान सिंह पवैया, घनष्याम पिरौनिया, नारायण कुषवाह, भाजपा नेता अरूण सिंह तोमर, वासुदेव शर्मा, बृजमोहन परिहार, षिवचरन पाठक मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालक सुमन शर्मा ने किया।
न्यायमूर्ति पालीवाल के यहां विवाह में पहुंचे सीएम – मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान न्यायमूर्ति डीके पालीवाल के निवास पर पहुंचकर विवाह समारोह में शामिल हुये, इस मौके पर उन्होंने वर-वधु को आषीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री पत्रकारों से बोले बड़वानी की घटना शर्मनाक – मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने बड़वानी में हुई आंख जाने वाली घटना को शर्मनाक बताया तथा कहा कि म.प्र. में किसानों की सुविधाओं के मामले में सबसे अच्छा सुधार हुआ है। प्रदेष सरकार ने कांग्रेस शासन काल में हुई भर्तियों की जांच कराकर लाखों कर्मचारियों पर तलवार लटका दी है। इस सवाल पर वे बिना कुछ बोले चले गये। भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद पर चुटकी लेते हुये कहा कि इनको में बचाकर ले आया बरना फिर से हारने जा रहे थे। अजाक्स के मांग पत्र पर सीएम ने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र कर दिया जायेगा।cm shivrajsinh chohan 1ns tomar blu 4