चाइना डोर की बिक्री जोरों पर ,प्रशासन ने साधी चुप्पी ।

0
1344

जंडियाला गुरु 15 दिसंबर (कुलजीत सिंह):जानलेवा चाइना डोर शहर जंडियाला में बिक रही है  जिसका पुख्ता साबुत  पतंग उड़ाने के शौकीनों द्वारा इसका इस्तेमाल धड़ले से किया जा रहा है।भले ही प्रशासन ने चाइना प्लास्टिक डोर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है पर पतंग उड़ाने के शौक़ीन लोग इसे चोरी छिपे खरीद लेते हैं । यह डोर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही जिसकी मिसाल आये दिन होने वाले हादसे है ।इन हादसों में कई लोग इसकी चपेट में आने  से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं ।ओर तो ओर आकाश में उड़ने वाले पंछी भी भी इसका शिकार बन चुके हैं ।कई जगह यह तार बिजली की तारों में फंसी होती है जहाँ पर इसमें गीले होने पर करंट आ जाता है । जिसके कारण कई हादसे हो चुके है। इसके चलते यू पी के बरेली शहर से आने वाली डोर और अमृतसर में बनने वाली देसी डोर का कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो चूका है ।हालात अब यह बन चुके है कि कई वर्षों से इस धंधे वाले लोग किसी और धंधे को अपनाने की सोच रहे है । जिला प्रशासन द्वारा इसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटियां : डिप्टी कमिशनर अमृतसर में जिले में अलग अलग इलाके के तहत जंडियाला में भी इसकी बिक्री को पूरी तरह से रोकने के लिए तेहसीलदार अमृतसर 1 गुरमिंदर सिंह सब तेहसील जंडियाला गुरु के नायब तेहसिल्दार मनजीत सिंह कानूनगो ,पटवारी और डी एस पी भगवंत सिंह,जंडियाला के एस एच ओ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह बाजवा की ड्यूटी लगाई गई है ।