चाईना को एसोसिएशन की चेतावनी,संकल्प लेते किया फैसला,अब चाईना के किसी भी प्रोडक्ट को न बेचेगा और न ही खरीदेगा,

0
1367
लुधियाना 4 सितम्बर (सी एन आई) देश में जी एस टी प्रणाली शुरू होने से ब्यापारी वर्ग को आ रही समस्याओ का प्रावधान करने के लिए लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल द्धारा साथियो के साथ की जा रही कड़ी मेहनत के चलते कारोबारियों में भारी राहत महसूस की जा रही है ,जिस के लिए गत दिनों एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल की अध्यक्ष्ता में और से एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे जिला टेक्सेशन बार एसोसिएशन के प्रधान वरिंदर शर्मा बॉबी ने कारोबारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की जी एस टी प्रणाली के जटिल होने के चलते इस पर बड़ी सावधानी रखते हुए जी एस टी आर – 3 भी इसी महीने से भरी जा रही है और जी एस टी आर -1,2,3 की प्रक्रिया भी 15 सितम्बर तक समापत हो रही है, इसलिए इस फार्म को भरने के दौरान हुई गलती में सुधार के लिए बड़ा प्रोसेस है और यह किसी प्रोफेशनल की राय के बिना न भरी जाये,  मीटिंग में पहुंचे  भावाधस के विजय दानव ने कहा की टेक्स प्रणाली ब्यापार की बृद्धि के लिए बनाई है इस में कारोबारियों का सहयोग अतिजरूरी है
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने कारोबारियों को सम्बोधन करते हुए बताया की हमारी एसोसिएशन का कोई भी प्रितिनिधि चाईना के किसी भी प्रोडक्ट को न बेचेगा और न ही खरीदा जायेगा, उन्होंने कहा की जी एस टी में आ रही समस्याओ के हल करने के  लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो कारोबारियों को राहत प्रदान करेगी,
इस अवसर पर आर एस टार्जन ,अशोक धीर,मनोज तायल ,सुखदेव कपूर ,नविन आनन्द और सी ऐ रवि कान्त गुप्ता भी उपस्थित थे,