चाचा ने पांच सौ रूपये के तार के लिये तीन भतीजों की गोली मारकर की हत्या

0
1308

ग्वालियर।११ अक्टूबर [सीएन आई ] बेहट के मढ़ा गांव में पांच रूपये के बिजली तार को लेकर चाचा भतीजों में हुये बिवाद के चलते मायाराम गुर्जर ने अपने साथी दामोदर, कोमल व कैलाष के साथ भतीजों भूपेन्द्र, हरीमोहन, रामेन्द्र पर गोलियां चला दीं। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। गोली चलाने के बाद आरोपी भाग निकले, करीब 15 फायर किये जाने की खबर है। तीनों युवकों को सिर और सीने में गोली लगीं हैं। तिहरे हत्याकांड से गांव में तनाव है। बेहट थाना पुलिस ने हरवीर सिंह गुर्जर पुत्र बदन सिंह की रिपोर्ट पर मायाराम गुर्जर, दामोदर, कोमल, कैलाष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर हत्या के आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बदन सिंह अपने तीन बेटों की लाषें देखकर बेहोष हो गया अब उसका बड़ा बेटा हरवीर ही बचा है। वह दुखी मन से कह रहा था कि भाई मायाराम ने तो आग देने वाला भी नहीं छोड़ा। रामेन्द्र की पिछले साल ही शादी हुई थी, हरीमोहन गांव में खेती करता था। भूपेन्द्र गुर्जर का शहर में डम्फर चलता था वह एक दिन पूर्व ही गांव में आया था, तीनों की चिताएं एक साथ जलीं, पूरे गांव में हा हाकार मचा हुआ है। कुछ लोग इसे सम्पत्ति बिवाद का झगड़ा भी बता रहे हैं।murdergurjar 101015 murder gwl