चालीस हजार की रिष्वत लेते, खनिज अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा।

0
1451

ग्वालियर।१६ अक्टूबर [सीएनआई ] गुना में पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी केसी उदैनिया को षिवपुरी निवासी राहुल उर्फ सोनू जैन के डम्फर छोड़ने के बदले 40 हजार रूपये की रिष्वत लेते लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है। दो दिन पहले खनिज विभाग के उक्त अधिकारी ने राहुल उर्फ सोनू जैन के गुना षिवपुरी के बीच चलने वाला डम्फर पकड़ लिया था, उससे रूपयों की मांग की थी, जिस पर राहुल ने लोकायुक्त एसपी ग्वालियर को षिकायत की। डीएसपी श्री भदौरिया के नेतृत्व में योजनाबद्ध ढंग से जांच कर रेड 10 सदस्यीय टीम द्वारा डाली गई। खनिज अधिकारी के चेम्बर में जाकर जैसे ही फरियादी ने रिष्वत की रकम दी, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। हर महीने 40 हजार रूपये खनिज अधिकारी राहुल से मांग रहे थे। डम्फर संचालक के गुना षिवपुरी के बीच करीब 30 डम्फर रेत-गिट्टी आदि पर चलते हैं। उनको कहीं भी जिले में चलाने की छूट देने के बदले रिष्वत मांगी गई थी। बताया गया कि लम्बे समय से खनिज अधिकारी बसूली कर रहे थेlokayukt