चिकित्सा विभाग की छोलेछाप डॉक्टरो पर कार्यवाही। गुप्ता डायग्नोस्टीक सेंटर पर की कार्यवाही।

0
1291

सेंटर पर अनट्रैंड युवको द्वारा जांच व ईलाज करने की शिकायत।
दवाईयों में भी मिली अनियमितताए।
सीएमएचओं ने नोटिस जारी करने की कही बात।
झुंझुनू सीएमएचओं डॉ एसएन धौलपुरिया के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

झुंझुनू 24  अक्टूबर (सी एन आई) खेतड़ी में चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार दुसरे दिन भी छापामार कार्यवाही से खेतड़ी के क्लिनिकों में हडक़ंप मचा हुआ है। शुक्रवार को जहां ओम डाइग्नोष्टिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग जयपुर की पीसीपीएनडीटी सेल ने कार्यवाही कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था। वही आज झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सीएमएचओ डॉ. एसएन धौलपुरिया के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने खेतड़ी के गुप्ता क्लिनिक एंड डाइग्नोष्टिक सेंटर पर छापामार कार्यवाही कर जांच कर रिकॉर्ड लिया। उक्त मामले में सीएमएचओ ने बताया कि हमें क्लिनिक पर अप्रशिक्षित लैब टेक्निशियनों द्वारा जांच करने व झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का ईलाज किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्यवाही कर जांच की जिसमें फार्माशिष्ट अनुपस्थित पाया गया व बिना फार्माशिष्ट के कुछ मरीजों की जांच कर दवाईयां दी जा रही थी। कुछ ए शड्युल की दवाईयां मिली जिनके खरीद व बिक्री बिल नही मिलने पर क्लिनिक संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा कि यह दवाईयां कहां से खरीदी गई। छापामार कार्यवाही में सीएमएचओ समेत डीसीओ रणजीत गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. जयवीर मौजूद थे।