चुनावी प्रक्रिया में जहाँ आबकारी विभाग के ठेकों में रिकॉर्डतोड़ सेल,

0
1195

इंदौरा   25 दिसंबर (गगन )  जैसे जैसे चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक आ रहा है, प्रत्याशियों द्वारा जोड़ तोड़ के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं। जहां चुनाव रूठे हुओं को मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं वहीं साम – दाम, दण्ड – भेद की नीति पर भी कसरत की जा रही है। चुनावी प्रक्रिया में जहाँ आबकारी विभाग के ठेकों में रिकॉर्डतोड़ सेल हो रही है तो वहीं लाल परी के प्रेमियों को भी बिना मेहनत व दाम के गले तर करने के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। वहीं चुनावी गतिविधियों के मध्यनजर एस०डी०एम० नूरपुर राकेश कुमार प्रजापति ने पत्रकारों से विशेष बातचीत में बताया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि कुछ ऐसे सरकारी अधिकारी व कर्मचारी जिनके परिवार अथवा रिश्तेदारों में से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं वे कर्मचारी व अधिकारी जनसाधारण को सरकार की तरह-तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं तथा कुछ तो इन योजनाओं के लिए फॉर्म इत्यादि भी भरवाकर जमा कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावों के दौरान ऐसी कोई भी योजना सरकार द्वारा नहीं चलाई गई है और आचार संहिता के चलते विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विराम लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता ऐसे सरकारी कर्मचारियों के झांसे में न आएं तथा सूझबूझ से अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी लोगों को लुभावने दिवास्वप्न दिखा कर अपने पारिवारिक सदस्यों अथवा रिश्तेदार प्रत्याशियों के लिए उक्त ढंग से प्रचार कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं वे अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा ऐसा पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।