चुनाव आयोग द्वारा जिला बरनाला में 7 नए चुनाव बूथों को मिली हरी झंडी,

0
1303

बरनाला, 31 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) चुनाव आयोग ने चुनावी sa बूथों की रैशनेलाईजेशन की तजवीज़ को हरी झंडी दी है। जिससे जिले के चुनाव बूथों की संख्या 486 से बढ़ कर 493 हो गई है। यह जानकारी डिस्ट्रिक इलेक्शन आफिसर-कम -डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 या इससे और ज्यादा वोटों वाले चुनावी बूथों और शहरी क्षेत्रों में 1400 या इससे ज्यादा वोटों वाले बूथों की रैशनेलाईजेशन करके इनको दो बूथों में बाँट दिया गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा हलका 102 -भदौड़ के बी.डी.पी.ओ. दफ़्तर शैहना (पुरानी बिलडिंग) दक्षिण, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोठे भगतपुरा (पश्चिम) और विधान सभा हलका 103 -बरनाला के सरकारी प्राथमिक स्कूल बंगेहर पत्ती धनोला (पश्चिम), सरकारी प्राथमिक स्कूल पिंडी मन्ना (पश्चिम), सरकारी हाई स्कूल भूरे (दक्षिण) में नये पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं। इसी तरह विधान सभा हलका 104 -महल कलों के सरकारी माध्यमिक स्कूल रामनगर छन्ना (पश्चिम) और सरकारी प्राथमिक स्कूल हरीके में नये पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं।