चैरिटी शो करके करता हूँ गरीबों की सेवा –  कुलदीप शर्मा

0
1387

कसौली – ( धर्मपाल ठाकुर )-   पाइनग्रोव स्कूल में आयोजित स्पेशल बच्चों के ओलम्पिक्स में
चैरिटी शो करने पंहुचे रीमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने बातचीत में कहा की गरीबों के लिए शो करके जो आत्मा को राहत मिलती है , वो किसी और चीज
में नही है । लोकगायक कुलदीप शर्मा का जो बुधवार की रात पाइनग्रोव स्कूल में आयोजित स्पेशल बच्चों के ओलम्पिक्स में चैरिटी शो करने आये थे ।  कुलदीप शर्मा ने बताया की वे न केवल हिमाचल अपितु हिमाचल से बाहर भी चैरिटी शो करते है ।  वर्ष 2013 में उतराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में आई बाढ़ पीडितों और कुल्लू जिले सुनामी से बेघर हुए लोगों के लिए भी चैरिटी शो कर अपना योगदान दिया है ।  नाटियों और अपने रीमिक्स गायकी को लेकर कुलदीप शर्मा हिमाचल सहित बाहर के प्रदेशों में भी खूब प्रसिद्ध है ।
उतराखंड राज्य में उनके अक्सर शो होते रहते है और वंहा के लोग भी उनकी गायकी के बहुत दीवाने है । जिला शिमला के ठियोग के पटरोग गांव में बाबुराम
शर्मा व बेगीदेवी के घर जन्मे कुलदीप शर्मा ने संगीत की शिक्षा अपनी माता से ली और मात्र सोलह साल की उम्र में ही आकशवाणी शिमला से गाना शुरू कर दिया था ।  वंहा से जो गायकी का सफर शुरू हुआ वो अभी ता नही थमा नही है ।  वे अभी तक सौ के करीब
ऑडियो व वीडियो एलबम निकाल चुके है ।  मेरी मोनिका, मेरी प्रीटी जिंटा, रोहडू जाना व मीरा रानीये आदि एलबम प्रदेश के लोगों की पसंदीदा है।
प्यारा हिमाचल नाम से बालीवुड की तर्ज पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है , जिसमे कुलदीप शर्मा बालीवुड के नामी पाशर्व गायक कुमार सानु के
साथ जुगलबंदी करते सुनाई देंगे।

फोटो कैप्शन:- हिमाचली लोकगायक कुलदीप शर्मा.