चंडीगढ़ 3 नवम्बर ( आरके शर्मा /मोनिका शर्मा )ओमकार ऑटोचालक ने खुद पर कैरोसिन आयल छिड़का और खुद को मौत के हवाले करने ही वाला था कि कुछ् मौजूद लोग मुस्तैदी से हरकत में आये और उसको मरने से बचाया ! हादसा अटावा गाँव का है ! पुलिस के मुताबिक ओमकार पर किसी ने चोरी का इल्जाम लगाया था ! उसका ऑटो भी यहीं खड़ा रहता है तो समीपवर्ती दुकानदार बहादुर सिघ और विजय कुमार ने उसपर चोरी का आरोप जड़ा ! दुकान के ही आगे बी पार्किंग में ऑटो खड़े रहते हैं ! बहादुर और विजय के मुताबिक किसी ऑटो के तीन टायर चोरी हुए थे और जैसे ओमकार को पूछा गया वो आपा खो बैठा और ऑटो रिक्शा से मिटटी का तेल लेकर भागते हुए खुद पर छिड़का और आग लगाने से पहले ही उसको लोगों ने दबोचा और बचा लिया था ! पुलिस ने आत्मदाह करने के प्रयास करने वाले ओमकार पर क्या कार्यवाही की इसकी जानकारी के लिए प्रतीक्षा की जा रही है !
चंडीगढ़ 3 नवम्बर ( आरके शर्मा /मोनिका शर्मा )ओमकार ऑटोचालक ने खुद पर कैरोसिन आयल छिड़का और खुद को मौत के हवाले करने ही वाला था कि कुछ् मौजूद लोग मुस्तैदी से हरकत में आये और उसको मरने से बचाया ! हादसा अटावा गाँव का है ! पुलिस के मुताबिक ओमकार पर किसी ने चोरी का इल्जाम लगाया था ! उसका ऑटो भी यहीं खड़ा रहता है तो समीपवर्ती दुकानदार बहादुर सिघ और विजय कुमार ने उसपर चोरी का आरोप जड़ा ! दुकान के ही आगे बी पार्किंग में ऑटो खड़े रहते हैं ! बहादुर और विजय के मुताबिक किसी ऑटो के तीन टायर चोरी हुए थे और जैसे ओमकार को पूछा गया वो आपा खो बैठा और ऑटो रिक्शा से मिटटी का तेल लेकर भागते हुए खुद पर छिड़का और आग लगाने से पहले ही उसको लोगों ने दबोचा और बचा लिया था ! पुलिस ने आत्मदाह करने के प्रयास करने वाले ओमकार पर क्या कार्यवाही की इसकी जानकारी के लिए प्रतीक्षा की जा रही है !