ग्वालियर-३अक्टूबर [ सीएनआई] पिछोरमें राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती पर एसडीएम डॉ. पंकज जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद दिनेश शाक्य तथा अन्य अधिकारिेयों के साथ जनकपुर गांव में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर कुर्सी पर न बैठते हुए ग्रामीणों के साथ नीचे बैठकर ग्रामीणों को गौरव यात्रा के तहत जागरू किया कि खुले में शौच के लिए न जाए , यह प्रथा पूर्णत: खत्म की जाए, घर घर में सरकार शौचालयों का निर्माण कर रही है, स्वच्छता अभियान के तहत डॉ. जैन ने ग्रामीणों से कहा कि हमें अपने आस पास गंदगी इकठी नहीं होने देना चाहिए, स्वच्छ वातावरण में जहां युवा पीढी का विकास होता है और बीमारियों से निजात मिलती है । जिस प्रकार हम अपने शरीर को रेाज नहाकर स्वच्छ बनाते है ठीक उसी प्रकार अपने आस पास फैली गंदगी को भी साफ करके स्वच्छता अभियान में भागीदारी देना चाहिए, जिससे प्रदूषण रहित वातावरण में हम लोग जी सके, वर्तमान समय में गंदगी के कारण मलेरिया की बीमारी लोगों केा अपनी चपेट में ले रही है अगर हम अपने आस पास गंदगी नहीं रहने देंगे तो ऐसे मच्छर पैदा नहीं होंगे जो हमें बीमार कर सके । इसी मौके पर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप जनकपुर पंचायत के विकास के लिए कई मुद्दों पर ठहराव प्रस्ताव पंचों के बीच प्रस्तावित किये गये, चौपाल पर सरपंच, सचिव के अलावा जनपद के अन्य अधिकारी ओैर वरिष्ठ भाजपा नेता लाखन राणा मौजूद थे..द थे ।
ग्वालियर-३अक्टूबर [ सीएनआई] पिछोरमें राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती पर एसडीएम डॉ. पंकज जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद दिनेश शाक्य तथा अन्य अधिकारिेयों के साथ जनकपुर गांव में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर कुर्सी पर न बैठते हुए ग्रामीणों के साथ नीचे बैठकर ग्रामीणों को गौरव यात्रा के तहत जागरू किया कि खुले में शौच के लिए न जाए , यह प्रथा पूर्णत: खत्म की जाए, घर घर में सरकार शौचालयों का निर्माण कर रही है, स्वच्छता अभियान के तहत डॉ. जैन ने ग्रामीणों से कहा कि हमें अपने आस पास गंदगी इकठी नहीं होने देना चाहिए, स्वच्छ वातावरण में जहां युवा पीढी का विकास होता है और बीमारियों से निजात मिलती है । जिस प्रकार हम अपने शरीर को रेाज नहाकर स्वच्छ बनाते है ठीक उसी प्रकार अपने आस पास फैली गंदगी को भी साफ करके स्वच्छता अभियान में भागीदारी देना चाहिए, जिससे प्रदूषण रहित वातावरण में हम लोग जी सके, वर्तमान समय में गंदगी के कारण मलेरिया की बीमारी लोगों केा अपनी चपेट में ले रही है अगर हम अपने आस पास गंदगी नहीं रहने देंगे तो ऐसे मच्छर पैदा नहीं होंगे जो हमें बीमार कर सके । इसी मौके पर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप जनकपुर पंचायत के विकास के लिए कई मुद्दों पर ठहराव प्रस्ताव पंचों के बीच प्रस्तावित किये गये, चौपाल पर सरपंच, सचिव के अलावा जनपद के अन्य अधिकारी ओैर वरिष्ठ भाजपा नेता लाखन राणा मौजूद थे..द थे ।