ग्वालियर१८ दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ]छात्रों को हमेशा अपने सीनियर एवं गुरूओं से प्रेरणा लेनी चाहिये और सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिये ,ऐसा कहना है गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी डबरा अमनवीर सिंह बैस का, साथ ही अमनवीर सिंह वैस ने भारत विकास परिषद के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की । गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम नवेादय स्कूल, पिछोर में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। स्वागत भाषण एवं भारत विकास परिषद की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ हेमंत मोदी ने ब्यक्त की। गुरू एवं शिष्य परम्परा के प्रति अपने विचार सदस्य प्रो. एन आर माहोर तथा मुख्य अतिथि ने सभी गुरूओं का सम्मान किया। और विद्यालय के श्रेष्ठ छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संदीप सैनिक ने किया। स्मृति चिन्ह अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, लोकेश भार्गव ने दिये। आभार विद्यालय प्राचार्य वी.के. उपाध्याय ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रमा मोदी, , बसंत पटसारिया इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
ग्वालियर१८ दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ]छात्रों को हमेशा अपने सीनियर एवं गुरूओं से प्रेरणा लेनी चाहिये और सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिये ,ऐसा कहना है गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी डबरा अमनवीर सिंह बैस का, साथ ही अमनवीर सिंह वैस ने भारत विकास परिषद के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की । गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम नवेादय स्कूल, पिछोर में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। स्वागत भाषण एवं भारत विकास परिषद की विस्तृत जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ हेमंत मोदी ने ब्यक्त की। गुरू एवं शिष्य परम्परा के प्रति अपने विचार सदस्य प्रो. एन आर माहोर तथा मुख्य अतिथि ने सभी गुरूओं का सम्मान किया। और विद्यालय के श्रेष्ठ छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संदीप सैनिक ने किया। स्मृति चिन्ह अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, लोकेश भार्गव ने दिये। आभार विद्यालय प्राचार्य वी.के. उपाध्याय ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रमा मोदी, , बसंत पटसारिया इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।