छेड़ छाड़ करने से चार को रोका, तो दातार से कर डाला जख्मी

0
1326

छेड़ छाड़ करने से चार को रोका, तो दातार से कर डाला जख्मी
चंडीगढ़ ; 27 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत /गगनदीप सिंह ;—–आज कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया आज बहु बहन बेटियां दूर खुद युवकों को अपनी जान बचाने के लिए खुदा की रेहमत पर आस रखनी पड़ती है ! अमृत सर गुरुओं की नगरी में कानून अँधा ही नहीं बौना भी हो चूका है ऐसे में पुलिस की बात करना ही बेकार रह जाता है ! गुरु की नगरी में बेटियों से बदतमीजी छेड़छाड़ इतनी बढ़ चुकी कि अब तो कोई नेक युवक हिम्मत करने से गुरेज बरतेंगे क्योंकि अब तो किसी को समझाना मौत खरीदनी एक सी है ! एक भले युवक ने 4 युवकों को लड़कियों से छेड़छाड़ करने से क्या रोका अपने लिए जैसे मौत का सामान ही खरीद लिया ! छेड़छाड़ अश्लीलता से रोक तो उन बिगड़ैल युवकों ने ऐसा भयावह ड्रामा खड़ा किया कि सुनने वाले की रूह भी काँप जाये ! युवकों ने उस भलेमानस युवा पर दातार निकाल कर जानलेवा ताबड़तोड़ हमले बोल दिए! ये वो दातार होती जो अबला की हिफाजत और बहिन बेटी की आबरू बचाने के लिए होती है ! ये कैसी धार्मिक घुट्टी की उसी से किसी आबरू बचाने वाले के प्राण लेने पर उतारू हो गए ! प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बटाला में गुरु नानक नगर में चारों बिगड़े बदमाश युवक अकसर मोहल्ले की आती जाती बच्चियों व् लड़कियों पर गंदी फब्तियां कस्ते और छेड़छाड़ किया करते थे। आज एक भले युवक ने चारों को रोक और समझाने की कोशिश की! लेकिन युवक चारों बदमाश उससे बदतमीजी और बहसबाजी पर उतर आए। वे चारों निहत्थे पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे। तभी एक तैश में युवक ने उस अकेले पर दातार से वार कर दिया।जख्मी युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि उसने तो जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। वरना चारों युवक तो दातार से मार कर उसको मौत के घात उतार देते ! इस शर्मनाक घटना में जख्मी हुए युवक की पहचान सतनाम सिंह के रूप में बताई गई । और जख्मी पेशे से लोहे के कारोबारी है। आरोपी युवकों की शिनाख्त विक्की, हीरा, वीनू और लक्की के रूप में हुई । जख्मी सतनाम सिंह को परिजनों ने तुरंत बटाला के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर बनी हालत को देखते हुए गुरु नानक देव हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों अभी तक हिरासत में लिया या नहीं खबर लिखे जाने तक कन्फर्म नहीं हुआ ! दहशत जुड़ा सतनाम सिंह के बयान पर चौकी सिंबल ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।