छ दिवसीय तीसरे मसूरी विंटरलाइन फेस्टिवल 25 दिसम्बर से शुरू

0
1208

छ दिवसीय तीसरे मसूरी विंटरलाइन फेस्टिवल 25 दिसम्बर से शुरू

चंडीगढ़: मोनिका शर्मा / करण शर्मा ;—मसूरी में शुरू होने वाले तीसरे मसूरी विंटरलाईन कार्निवल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाली लोक कलाकार प्रीतम भरतवान,लोक गायिका बसंती बिष्ट के अतिरिक्त रॉकस्टार फेम बालीवुड के प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वीरवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में यह जानकारी देते हुए मसूरी की एसडीएम स्वाति एस भदोरिया और देहरादून के सीडीओ आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मसूरी में 25से लेकर 30 दिसंबर तक होने वाले तीसरे मसूरी विंटरलाइन फेस्टीवल महोत्सव में उत्तराखंड के लोकनृत्यों तथा पारंपरिक खेलों के अतिरिक्त बजरंगी भाईजान फिल्म में कव्वाली के आकर्षण रहे निजामी बंधु,एनसी सरकार मैजिक शो,आरुषी पोखरियाल का कथक नृत्य,हास्य कवि सम्मेलन में हरियाणा के प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा,रॉक बैंडप्रस्तुति तथा राजस्थानी लोक नृत्यों का आकर्षण रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कठपुतली शो,बेबी शो, मनोरंजक खेल,वयस्कों हेतु जोड़ा नृत्य,फोटोग्राफी प्रतियोगिता ,कला प्रदर्शनी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,साहसिक खेलेां में माऊंटेन बाईकिंग तथा अन्य साहसिक खेलों को शामिल किया जाएगा।