जनकगंज थाने में हंगामा।

0
1235

ग्वालियर 12 अगस्त  (सीएनआई ब्यूरो) लौन के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले को महिलाएं पकड़कर जनकगंज थाने में पुलिस को सौंप आईं, परंतु बाद में कार्यवाही करने की बजाय, पुलिस ने उसे छोड़ दिया। जिस पर थाने में महिलाओं ने और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री संतोष गोडयाले और उनके समर्थकों ने हंगामा कर टीआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। टीआई राजकुमार शर्मा से उनकी बहस होने पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। नाराज होकर कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठे रहे गोल पहाडि़या निवासी अल्का कुतवरिया ने बताया कि किठोंदा भितरवार निवासी बंटी वर्मा ने करीब 149 महिलाओं से 3-3 हजार रूपये लेकर 60-60 हजार देने का बायदा किया था। उसने फाॅर्म भी भरवाये थे, पिछले चार महीने से उसका पता नही हैं। महिलाओं ने उक्त युवक और दो अन्य साथियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। थाने में महिलाओं ने कथित आरोपी युवकों की चप्पलों से मारपीट की थी, जिस पर पुलिस द्वारा रोकने पर हंगामा हो गया। टीआई पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अभद्रता का आरोप लगाया गया।