जनता और पुलिस के रिश्ते को करीब लाने में महारत हासिल की इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा ने

0
1402

चण्डीगढ़ 5 अगस्त (राहुल) पुलिस प्रसासन में बहुत ही ईमानदार ऐसे भी अधिकारी है जिनका हर कदम सराहनीय होता है और वो अधिकारी सभी और से प्रसंसा के पात्र बन जाते है और उनकी क़ाबलियत के चलते उन्हें सन्मानित भी किया जा है ऐसे ही चण्डीगढ़ पुलिस के सेक्टर 61 चौकी के इंचार्ज जाबांज सब इन्स्पेक्टर राम रत्तन शर्मा को आज उनकी क़ाबलियत को देखते हुए करते चण्डीगढ़ पुलिस के ए सी पी इस्ट परविनद्र सिंघ की और से इन्स्पेक्टर प्रमोट कर दिया गया है राम रत्तन शर्मा चण्डीगढ़ पुलिस के एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होने अपनी ड्यूटी हर पुलिस चौकी मे अपनी जिम्मेदारी से कार्य करते व् फर्ज निभाते हुए जनता और पुलिस के रिश्ते को करीब लाने में महारत हासिल की राम रतन शर्मा जनता की समस्याओ को बिना किसी देरी के हल करने में भी माहिर होने के कारण पुलिस के प्रति जनता का विस्वाश बड़ रहा है