जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के निवर्तमान विधायक सत्यदेव कुशवाहा को स्टिंग ऑपरेशन में दो लाख रुपये लेते दिखाये दिए| सियासी हलकों में मची खलबली

0
1280

चम्परण 26 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह) विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से तीन दिन पूर्व जहानाबाद जिले के कुर्था से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के निवर्तमान विधायक सत्यदेव कुशवाहा को स्टिंग ऑपरेशन में दो लाख रुपये लेते दिखाये जाने पर सियासी हलकों में खलबली मच गयी है।
श्री कुशवाहा को पटना स्थित विधायक आवास पर स्टिंग ऑपरेशन में एक व्यवसायी से दो लाख रुपये लेते हुए दिखाया गया है। यह राशि व्यवसायी को यह आश्वासन देते हुए ली गयी है कि फिर उनकी सरकार बनी तो वह उसकी हरसंभव मदद करेंगे। श्री कुशवाहा ने व्यवसायी से उसके कार्य के लिए पांच लाख रुपये की मांग की है।
श्री कुशवाहा का यह वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड है। स्टिंग ऑपरेशन का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। श्री कुशवाहा इस बार भी कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था।