जनपद उपाध्यक्ष, महंत पंडोखर की गाड़ी में लगी गोली, 307 का मामला दर्ज।

0
1594

ग्वालियर। ३०सितम्बर [सीएनआई]संत से नेता बने जनपद उपाध्यक्ष भांडेर गुरूषरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार की गाड़ी पर कथित रूप से फायर कर उनकी हत्या की कोषिष की गई, आरोप है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष जषोदा परिहार के पुत्र जीवन परिहार व इसके अन्य साथियों ने समथर पंडोखर मार्ग पर स्थित ग्राम सिकरी स्कूल के मोड़ पर कथित संत और जनपद उपाध्यक्ष गुरूषरण शर्मा पंडोखर सरकार पर गोली चलाई, इससे वे बाल-बाल बच गये। पंडोखर थाने में रात्रि 12 बजे करीब नामजद आवेदन दिया, जिस पर एसपी दतिया, एसडीओपी भांडेर तथा सरसई, गोंदन, भांडेर थानों से करीब दो सैकड़ा पुलिस आसपास पदस्थ रहा। कथित संत महंत गुरूषरण महाराज ग्राम सदका से एक कार्यक्रम से वापिस पंडोखर अपनी निजी गाड़ी स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। गाड़ी स्वयं गुरूषरण शर्मा चला रहे थे, निजी सुरक्षा गार्ड उनके साथ थे। समथर पंडोखर मार्ग के मोड़ पर गाड़ी धीमी होने से भांडेर जनपद पंचायत अध्यक्ष के पुत्र जीवन परिहार निवासी ग्राम तिघरा, भाजपा नेता मानवेन्द्र दांगी निवासी भांडेर तथा महेष श्रीवास्तव निवासी लहार हवेली व 2-3 साथियों ने सामने से गोली चला दी। गोली महाराज की गाड़ी के सामने वाले कांच में लगी, उनकी गाड़ी में निजी बैठे सुरक्षा गार्डों ने भी फायर किये, मामला राजनैतिक और हाई प्रोफाइल होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार संत से राजनीतिज्ञ बने गुरूषरण शर्मा जनपद उपाध्यक्ष बनते ही कुछ लोगों के विरोध में आ गये हैं, गोलीबारी की घटना में कितनी सच्चाई है यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है, पुलिस जांच जारी है।pandokhar sarkarfayring