ग्वालियर-8नवम्बर[ सीएनआई ] बिलौआ कस्बा निवासी सुरजी बाई पत्नी हाकिम सिंह बघेल का जमींनी विवाद के चलते उसके कलयुगी पुत्र भरत 24 वर्ष और कमल किषोर उर्फ छोटू 22 वर्ष ने दोपहर खेत में लाठी और लोहे के पाइप से हमला कर मां की हत्या कर दी। हत्या की रिपोर्ट बिलौआ निवासी रामवती पत्नी राजवीर बघेल 25 वर्ष ने अपने भाईयों के खिलाफ नामजद की है। बिलौआ थाना प्रभारी रवि भदौरिया ने बताया कि करीब एक वर्ष से मां से बेटे जमींन का बटवारा चाह रहे थे, मां उनको अभी हिस्सा नहीं देना चाहती थी वह जमींन अपनी पुत्री रामवती और दामाद राजवीर बघेल को देना चाहती थी, इस बात का विवाद था। खेत का विवाद होने पर दोनों बेटों ने जमींन के टुकड़ों के चक्कर में मां की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार मृतिका सुरजी बाई का पति हाकिम सिंह बघेल 10 वर्ष से लापता है, जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है।
ग्वालियर-8नवम्बर[ सीएनआई ] बिलौआ कस्बा निवासी सुरजी बाई पत्नी हाकिम सिंह बघेल का जमींनी विवाद के चलते उसके कलयुगी पुत्र भरत 24 वर्ष और कमल किषोर उर्फ छोटू 22 वर्ष ने दोपहर खेत में लाठी और लोहे के पाइप से हमला कर मां की हत्या कर दी। हत्या की रिपोर्ट बिलौआ निवासी रामवती पत्नी राजवीर बघेल 25 वर्ष ने अपने भाईयों के खिलाफ नामजद की है। बिलौआ थाना प्रभारी रवि भदौरिया ने बताया कि करीब एक वर्ष से मां से बेटे जमींन का बटवारा चाह रहे थे, मां उनको अभी हिस्सा नहीं देना चाहती थी वह जमींन अपनी पुत्री रामवती और दामाद राजवीर बघेल को देना चाहती थी, इस बात का विवाद था। खेत का विवाद होने पर दोनों बेटों ने जमींन के टुकड़ों के चक्कर में मां की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार मृतिका सुरजी बाई का पति हाकिम सिंह बघेल 10 वर्ष से लापता है, जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है।