ग्वालियर।१ अक्टूबर [सीएनआई] दतिया जिले के पंडोखर सरकार आश्रम के संचालक गुरूषरण शर्मा पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से हत्या करने की नियत से जीप पर गोली चलाई, गोली किसी को लगी नहीं, कोई घायल नहीं हुआ फिर भी पुलिस ने आनन-फानन में 307 हत्या के प्रयास का मामला जनपद अध्यक्ष के पुत्र जीवन परिहार, मानवेन्द्र दांगी और साथियों का नाम दर्ज कर लिया। इस हमले के पीछे बजह क्या है यह सवाल उठा है। बताया जाता है कि स्थानीय चुनावों में सरकार और आश्रम की बड़ी भूमिका होती है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बाबा कई और लोगों के निषाने पर भी हैं। अकेले दतिया जिले में जमींन को लेकर उनके तीन बिबाद चल रहे हैं, पंडोखर में एक मामला तो सरकारी जमींन पर कब्जा का भी है, उक्त कथित पंडोखर सरकार ने वहां कई एकड़ जमींन अपने कब्जे में ले रखी है, इसके अलावा एक मामला ग्वालियर और इटावा में भी चलना बताया गया। स्थानीय राजनीति को लेकर एक कद्दावर नेता से भी बिवाद चल रहा है। एसपी दतिया इरषाद अली का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है। राजनैतिक रंजिष के चलते यह हमला हुआ है।
ग्वालियर।१ अक्टूबर [सीएनआई] दतिया जिले के पंडोखर सरकार आश्रम के संचालक गुरूषरण शर्मा पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से हत्या करने की नियत से जीप पर गोली चलाई, गोली किसी को लगी नहीं, कोई घायल नहीं हुआ फिर भी पुलिस ने आनन-फानन में 307 हत्या के प्रयास का मामला जनपद अध्यक्ष के पुत्र जीवन परिहार, मानवेन्द्र दांगी और साथियों का नाम दर्ज कर लिया। इस हमले के पीछे बजह क्या है यह सवाल उठा है। बताया जाता है कि स्थानीय चुनावों में सरकार और आश्रम की बड़ी भूमिका होती है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बाबा कई और लोगों के निषाने पर भी हैं। अकेले दतिया जिले में जमींन को लेकर उनके तीन बिबाद चल रहे हैं, पंडोखर में एक मामला तो सरकारी जमींन पर कब्जा का भी है, उक्त कथित पंडोखर सरकार ने वहां कई एकड़ जमींन अपने कब्जे में ले रखी है, इसके अलावा एक मामला ग्वालियर और इटावा में भी चलना बताया गया। स्थानीय राजनीति को लेकर एक कद्दावर नेता से भी बिवाद चल रहा है। एसपी दतिया इरषाद अली का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है। राजनैतिक रंजिष के चलते यह हमला हुआ है।