जमींन विवाद पर रोहिरा ने लगाया मारपीट का आरोप, मामला संदिग्ध।

0
1314

ग्वालियर।14 अगस्त (सी.एन.आई. ब्यूरो) डबरा थाना अंतर्गत जमींन विवाद के चलते कई मामलों में चर्चित रोहिरा परिवार के जगदीष रोहिरा पुत्र किषनचन्द्र रोहिरा निवासी ठाकुर बाबा रोड़ ने डबरा थाने में कृषक लालजीत संधू एवं गुरूनाम संधू के खिलाफ कटार से हमला करने और डंडे से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने प्र.क्र. 498/15 धारा 341, 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी जगदीष रोहिरा ने रिपोर्ट लिखाई है कि चैकीदार रामसिंह ने फोन किया कि सरिया एवं खंडे जो जमींन में पड़े हैं, ट्रेक्टर-ट्राॅली में लालजीत, गुरूनाम आदि भरकर ले जा रहे हैं, इस पर अपने भाई मोहन रोहिरा के साथ थाने से 3 पुलिसकर्मी लेकर वहां गया तो वहां लालजीत संधू ने कटार से मुझ पर हमला कर दिया। और मारपीट करते हुये, मां-बहिन की गंदी-गंदी गालियां दीं। गुरूनाम ने सिर में और पीठ में डंडे मारे किसी तरह मेरे भाई मोहन ने मुझे बचाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को इसलिये संदिग्ध माना जा रहा है कि पूर्व में दोनों पक्षों में लम्बे समय से विवाद चल रहा है। डबरा एवं माधवगंज थाना ग्वालियर में दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज हैं, विवादित जमींन को दोनों अपनी बताते हैं, आयेदिन पुलिस दबाव में कृषक परिवार को पैसे और राजनीति के बल पर दबाया जाता है। कई प्रकरणों में चर्चित रोहिरा परिवार राजनैतिक दबाव डलवाकर पुलिस का उपयोग करता है। इस प्रकरण में भी तीन पुलिस वालों के साथ होने के बाद मारपीट होना समझ में नहीं आ रहा ?