जमूहरी किसान सभा में केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला ।

0
1394

 

जंडियाला गुरु 29 अक्तूबर (कुलजीत सिंह) जम्हूरी किसान सभा द्वारा केन्द्र और पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया । इसमें मंडियों मे 1121और 1509 बासमती की हो रही लूट के खिलाफ जम्हूरी किसान सभा के जिला प्रधान बलदेव सिंह सैदपुर की अधयक्षता में अनाज मंडी में झंडा मार्च किया गया और पुतला फूंका गया ।।इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए मुख्त्यार सिंह ने कहा कि इस मंडी में किसानों को कम भाव पर्ची दी जाती है और बाद में यही बासमती सरकारी अधिकारियों व्यापारियों और शेलेर मालिकों द्वारा सरकारी बारदाने में भरकर सरकारी खाते में डाला जाता है ।इस माल की मार्किट कमेटी द्वारा हीप रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं की जाती ।।जम्हूरी किसान सभा ने इस मामले की सी बी आई जांच कराने की मांग की है ।इस मौके पर गुरमेज सिंह तिममोवाल ,निर्मल सिंह छज्जलवड्डी,कर्म सिंह तख़्तूचक् ,सरवन सिंह धरदेओ,निर्मल सिंह रायकोट ,सुरता सिंह धीरेकोट ,हरप्रीत सिंह बुटारी ,अजैब सिंह जहाँगीर ,सतनाम सिंह,तजिंदर सिंह,हीरा सिंह,लाडी,जसविन्दर सिंह,बखहीश सिंह ,सुखदेव सिंह ,हरजीत सिंह ,मंगल सिंह ,शमशेर सिंह