लुधियाना 6 जुलाई ( निहारीका प्रशाद ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना में सप्ताहिक भजन संध्या के दौरान जय माँ भजन मण्डली की प्रसिद्ध गायक अंजू भंडारी व् उन की टीम में शामिल साक्षी धीर व् नन्ही बिटिया ने जिस तरह से अपनी आवाज के जादू से सब को आनंदमयी करते हुए झूमने पर मजबूर किया ऐसा नजारा शायद ही कही तालाब मन्दिर के भक्तजनो को देखने का अवसर प्रापत हुआ हो जय माँ भजन मण्डली टीम के सभी सेवादार व् सदस्यों ने मर्यादा में रहते हुए जिस तरह माँ की भेटो का गुणगान व् भजनो की शुरवात की उस की सभी शहर वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है मण्डली में शामिल नन्ही बच्ची दीक्षा की और से गाया गया भजन कान्हा की दीवानी बन जाउंगी .दीवानी बन जाउंगी .मस्तानी बन जाउंगी में इतनी सुरीली आवाज को सुनते ही भक्तो ने नोटों की बरसात शुरू कर दी और सभी जगह यही चर्चा चल रही थी की धन्य है वो माँ बाप जिन के घर में दीक्षा जैसी बेटी ने जन्म लिया मंदिर की टीम ने जिस तरह समर्पित हो कर घरो में फ्री जागरण की महिम चलाई है उस से अन्य पार्टियो को भी जय माँ भजन मण्डली के मार्ग पर चलते हुए उन से प्रेरणा लेनी चाहिए मण्डली की मुख्य भजन गायक जोड़ी अंजू भंडारी व् साक्षी धीर के गाये भजन तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ने भक्तजनो को झूमने पर मजबूर कर दिया और जो मण्डली की और से कृष्ण राधा की जोड़ी बना कर नृत्य पेश किया गया उस पर तो हर उमर की बच्चे बड़े और जवान सभी झूमते दिखाई दिए मंदिर कमेटी की प्रबंधक कमेटी की तरफ से मंडली के अंजू भंडारी व् साक्षी धीर के साथ मण्डली में शामिल डिंपल वर्मा, किरण, ममता , सरला,संगीता भंडारी,मधु ,सिरोंज वधवा पूजा ,को एक साथ सन्मानित करते हुए जल्द ही दोबारा भजन संध्या में शामिल होने का निवेदन भी किया मंदिर की और से समारोह की आखिर में हरीश ग्रोवर की और से यह देश है वीर जवानो का गाये गीत के उपरांत मण्डली की सभी सदस्यों ने आरती में भाग लिया व् समारोह की अंत में मंदिर की और से सभी भक्तजनो की लिए लंगर की भी ब्यवस्था की गई थी इस अवसर पर विनोद जैन , रमेश जैन , दीपक सचदेवा अमृत बजाज , मनोज भाटिया ,राम अग्रवाल, अनुराधा ढल्ल ,रेखा जैन ,बबिता कक्कर ,पूनम अग्रवाल रेनू व् नीतू ,भी उपस्थित थी
c