जाको रखे साईया मार सके न कोई ;अल्फा न्यूज़

0
1319
जाको रखे साईया मार सके न कोई ;अल्फा न्यूज़
चंडीगढ़ ; 20 सितम्बर ; आरके  शर्मा /गगनदीप सिंह ;— सेक्टर 31 व् 32 सहित 46 व् 47 के चौक पर सवेरे तीन बजे एक जीप टाइप गाड़ी का टायर जाम होने से गाड़ी बड़ी जोरदार ध्वनि के साथ पलटा खा गई ! प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  गाड़ी में सिर्फ वाहन चालक था जिसको मामूली चोटें आईं  पर उसकी जान बच गई ! आसपास के सेक्टरों के लोग जबरदस्त आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और फर्स्ट एड दिलवाई ! पुलिस ने सुचना पाकर मौके पर पहुँच कर कार्यवाही की और गाड़ी व् चालक को जाने  दिया ! आज कल आये दिन तेजरफ्तारी अपनी जान सहित दूसरे की जान लेने का कारण बनती जा रही है !