जानी मानी शिक्षाविद और स्कूल की मरहूम संस्थापिका के नामित की प्रार्थना

0
1350

जानी मानी शिक्षाविद और स्कूल की मरहूम संस्थापिका के नामित की प्रार्थना
चंडीगढ़ ; 24 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /मोनिका शर्मा ;—-शिक्षा की ज्योति जगाने वालों में अग्रणी रहने वाली मिस अजीत कर्म सिंह के नामित प्रार्थना का आयोजन कर उनको आस्थावत श्रंद्धांजलि अर्पित की गई ! अजीत कर्म सिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 ऐ की प्रिंसिपल मिसेज हरप्रीत कौर ने बताया मरहूम अजीत कर्म सिंह खुद शिक्षा को समर्पित रहीं और ओरों के लिए भी शिक्षा के आलय खोले ! वह इक दूरदर्शी और शिक्षा के प्रकाश के महत्व को समझने के साथ साथ समझाने वाली भी थी ! उन की मधुर स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया ! और शब्द कीर्तन आदि का आयोजन किया गया ! स्टूडेंट्स ने बड़ी शिद्द्त के साथ उनकी दिवंगत आत्मा हेतु अरदास प्रार्थना सम्पन्न की ! स्कूल के प्रिंसिपल के प्रतिनिधत्व के चलते स्कूल स्टाफ टीचिंग समाज सहित फोर्थ क्लास के कर्मियों तक ने उनके नामित आयोजित प्रार्थना में सक्रियता से व् समर्पित भाव से भाग लिया !