जिंदगी की जंग हार गया बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम

0
1366

ग्वालियर २० अक्टूबर [सीएनआई] मुरैनाजोरा हार गांगोली में42 घंटे तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बावजूद बोरवेल में गिरा तीन साल का राघव जिंदगी की जंग हार गया। मंगलवार तड़के  राघव को बोरवेल से बाहर निकाला जा सका। डॉक्‍टरों की टीम उसे एंबुलेंस में लेकर मुरैना के जिला अस्‍पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रविवार सुबह 9 बजे वह खेलते हुए बोरवेल के अंदर गिर गया था। जिसके बाद लगातार उसे बचाने की कोशिश की जा रही थी। रेक्‍क्‍यू ऑपरेशन में पुलिस और प्रशसन के अलावा सेना और एसडीआरएफ की टीम लगातार 42 घंटे तक लगी रही। दिन-रात चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बावजूद राघव को नहीं बचाया जा सका।borwel