जिलाधीष को लघु उद्योग की समस्याओं से कराया अवगत।

0
1246

ग्वालियर।23 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा लघु उद्योग एसोसियेषन के अध्यक्ष जयराम लोहिया ने ग्वालियर कलेक्टर को डबरा मंे घोषित औद्योगिक क्षेत्र के विकास न होने, बिजली की समस्या, खराब सड़कें, यातायात की चिंताजनक स्थिति, लाॅ एण्ड आॅर्डर आदि समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुये निराकरण की मांग की। ताकि लघु उद्योगों को तेजी से विकसित किया जा सके। बैठक में हरीसिंह, रामप्रकाष साहू, षिवराम गुप्ता, उमाषंकर झा, अवधेष गुलाटी आदि मौजूद थेcol gwl sanjay goyal 1