जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जन भर कार्यकर्ता सीवान विधानसभा में

0
1345

ग्वालियर२३अक्तुबर [सीएनआई] बिहार मे सीवान जिला के गोरियाकोठी विधानसभा के गॉव बहादुरपुर ,जगदीशपुर सानीबसंत, कतालपुर में जिला ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा एवं विधायक भारतसिंह कुशवाह के साथ डबरा से भाजपा नेता अनिल जैन,सुरेश राजे बज्जरसिंह गुर्जर नरेंद्र किरार आदि अनेक कार्यकर्ता बिहार के सीवान और अन्य ग्रामीण शहरी एरिया में घूमकर भाजपा के पछ में प्रचार करते हुए । दूरभाष पर संदेश प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान विधायक भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि विहार क्षेत्र यादव बाहुबल है, परन्तु इस बाद प्रधानमंत्री मोदी के नाम सरकार बनने जा रही है जिसमें कई जातियां खुलकर भाजपा के पक्ष में सपोर्ट कर रही है ।mla bharat sinh bihar