जिला पंचायत प्रत्याशी राजीव यादव ने किया जनसम्पर्क

0
1728

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी हर मतदाता से मिलने लगे हैं। जिला पंचायत वार्ड 12 से प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव ने आज दर्जनों गाडियों के साथ खेरिया, बामई, बिल्टीगढ, बरौली, पलिया, हुसैनपुर, ककरारा, थानूमई, नगलाअबादी,जसराना, अवागड आदि गाॅवों में जाकर जनसम्पर्क किया। ग्रामवासियों ने राजीव यादव का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते यादव ने कहा कि हर व्यक्ति की समस्याओं को उठाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों के मान सम्मान की रक्षा के लिए हर वक्त तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अनके साथ जार्जियंस उकेडमी के प्रबंधक भानूप्रताप सिंह,मुकेश आदि लोग साथ थे।