जिला प्रशासन पंचायत द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराए जाने को अफसरों की लंबी फौज साबित हुई बेमतलब

0
1441

कन्नौज जलालाबाद 5 अक्टूबर सुरजीत सिंह कुशवाहा/जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराए जाने को अफसरों की लंबी फौज तैयार की है, जो बेमतलब साबित हो रही है।  व्यय सेल की नौ सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए जाने वाले व्यय का आंकलन करने के आदेश दिए थे। कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रत्याशियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी को एक वाहन पर प्रचार करने की अनुमति देने के आदेश दिए थे। साथ ही कहा कि वह प्रचार वाहन के आगे वाले शीशे पर यह अनुमति पत्र चस्पा करेंगे। उसकी छायाप्रति अपने पास रखेंगे। इस अनुमति पत्र में लाउड स्पीकर नहीं लगाया जा सकता है। जिले में पहले व दूसरे चरण का नामांकन हो चुका है । राजनीतिक दलों के प्रचार वाहन काफी संख्या में घूम रहे हैं। इसमें यह है कि इन प्रत्याशियों ने अनुमति तो एक वाहन की ले रखी हैं, जबकि उनके साथ कई प्रचार वाहन चल रहे हैं। पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए अफसर जानकर भी अनजान बने हुए हैं। इससे प्रत्याशियों के हौसले बुलंद है। रविवार को ऐसा ही कुछ नजारा जलालाबाद के  पास के 5 नंबर  बार्ड के गॉव मूसर में  देखने को मिला। मोटरसाइकिल के ऊपर बड़ा लाउडस्पीकर लगा रखा था, गाड़ी के इस प्रचार वाहन पर कार्रवाई करने वाला कोई अफसर नहीं दिखा।अफसर बोले प्रचार वाहन पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं है।इसके बाद अगर लापरवाही होती है तो जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी।