जिला मीडिया कन्वीनर श्री दीपक गर्ग को पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटेड की जिला सलाहकार कमेटी का सदस्य किया गया नियुक्त

0
1285

कोटकपूरा 10 नवंबर (मक्खन सिंह) पार्टी के प्रति सेवाओं और योग्यता को देखते हुए  भाजपा  के जिला मीडिया कन्वीनर   श्री दीपक गर्ग  को  पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटेड  की जिला सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है      श्री दीपक गर्ग जो कि कोटकपूरा के प्रसिद्ध टायर डीलर हैं ,लम्बे समय से समाजसेवा और लेखन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं इनकी नियुक्ति का भूतपूर्व राज्यसभा सांसद बीबी गुरचरण कौर पंजगराईं,  बीजेपी के स्टेट नेता  कुलदीप सिंह धालीवाल,  भाजपा के जिला प्रधान जयपाल गर्ग , मार्किट कमेटी के उपचेयरमैन श्री श्याम लाल मैंगी ,भाजपा के जिला सेक्रेटरी कृष्ण सिंगला , डॉ सतीश शर्मा, मास्टर हरगोबिन्द राय गर्ग ,  भाविप के जिला प्रधान राम कुमार गर्ग , भाविप के मेन ब्रांच के  प्रधान संदीप अरोड़ा   भाविप की शिवाजी ब्रांच के प्रेजिडेंट कमल गर्ग, विवेकानंद ब्रांच के प्रेजिडेंट बलदेव कटारिया , सेक्रेटरी हरीश बत्रा , नगर कौंसिल कोटकपूरा की उप प्रधान श्रीमती सुनीता गर्ग ,डॉ सोनू गर्ग डेंटिस्ट, पार्षद याविस्ट गर्ग  , बीजेपी युवा मोर्चा फरीदकोट के जिला प्रधान गौरव कक्कड़ ,  ट्रैक्टर पार्ट्स डीलर राजीव गांधी ,प्रसिद्ध टायर डीलर  विशाल गर्ग ,  राघव मुखी ,भाजपा नेता और शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी हरिंदर आहूजा , बीजेपी के जिला कैशियर  हरीश मित्तल ,घनश्याम दास ,दिनेश मित्तल, तिनकोनी टायर मार्किट यूनियन के प्रधान हरनेक सिंह मक्कड़ ,धर्मपाल तनेजा ,सुभाष पठेजा, प्रदीप दीपू कबाड़िया ,आदि ने स्वागत किया है. आशा की जा रही है कि इनकी नियुक्ति से शहर निवासियों की पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटेड  से जुडी समस्याओं का बेहतर समाधान हो सकेगा ,श्री दीपक गर्ग ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा हाई कमान और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है। साथ ही यह भी कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी तनदेही से निभाएंगे  जिले में रिहायशी स्थानो के ऊपर से गुजरती  तारों को  पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमटेड के सहयोग हटवाना उनकी प्राथमिकता होगी, क्योंकि इनकी वजह से बहुत सी दुर्घटनाएं होती रहती हैं