जीवन में डॉक्टर का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान , डा. हाजी खालिद कुरैशी

0
1990

सहारनपुर 16 नवम्बर 2017 (मेहताब राना /भूपेंद्र धीमान ) :- स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे अनमोल धन होता है ! परन्तु स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उसे डॉक्टर की मदद लेनी पड़ती है ! जीवन में डॉक्टर का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योँकि वह अपनी मेहनत से व्यक्ति को नया जीवन भी प्रदान कर सकता है !
ऐसे ही एक डॉक्टर है डा. हाजी खालिद कुरैशी जो मरीजो का इलाज बड़ी ही लगन और मेहनत के साथ करते है ! डा.खालिद कुरैशी का ध्यान रोगियो को जल्दी जल्दी निपटाने के बजाये सही उपचार की तरफ होता है ! ये अपना निजी हॉस्पिटल ” फय्याज नर्सिंग होम सर्जिकल एवम् मैटरगिटि सेंटर ” के नाम से चलाते है ! यह हॉस्पिटल सहारनपुर में चिलकाना रोड. निकट नया चिलकाना बस स्टेण्ड (स.पुर ) पर स्थित है !
इस हॉस्पिटल में निम्नलिखत सुविधायें उपलब्ध कराई जाती है :-
(1):- सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे
हर्निया , अपेन्डिक्स , गुर्दे व पित्त की थैली की पथरी , गदूद , बच्चेदानी की रसौली और हड्डी के ऑपरेशन किये जाते है !
(2):- सामान्य डिलीवरी व सिजेशियन :
निःसंतान दम्पतियो का इलाज , नसबंदी खोलने के ऑपरेशन , नेबूलाईजर , फोटोथिरेपि !
बच्चेदानी का ऑपरेशन बिना पेट खोले , बिना दूरबीन के कम खर्चे पर किया जाता है ! और अगले दिन छुट्टी कर दी जाती है ! यहाँ पर ECG की सुविधा भी उपलब्ध है ! ग्लुकोमिटर से ब्लड ग्रुप की जाँच और अल्ट्रसाउंड की सुविधा भी उपलब्ध है !
समय :-
आकस्मिक सुविधा 24 घँटे ! ,
प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक , सायं 5बजे से 8 बजे तक !
डा. हाजी खालिद कुरैशी (फिजिशियन व सर्जन ) , डा. शगुप्ता परवीन (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ )