ग्वालियर।१० दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] जेयू की कुलपति संगीता शुक्ला ने एक्शन में आते हुये कहा कि मर जाऊँगी पर अजमेर की एजेंसी से परीक्षा व रिजल्ट के काम नहीं कराऊँगी। उक्त एजेंसी के कारण जेयू की बहुत बदनामी हुई है। दिल्ली की नई एजेंसी को ठेका दिया जायेगा ताकि छात्रों का रिजल्ट समय पर घोषित हो और मार्कषीट में होने वाली गड़बड़िया न हों, अधिकारियों की बैठक में कहा कि अब मुझे काम चाहिये, लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
ग्वालियर।१० दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] जेयू की कुलपति संगीता शुक्ला ने एक्शन में आते हुये कहा कि मर जाऊँगी पर अजमेर की एजेंसी से परीक्षा व रिजल्ट के काम नहीं कराऊँगी। उक्त एजेंसी के कारण जेयू की बहुत बदनामी हुई है। दिल्ली की नई एजेंसी को ठेका दिया जायेगा ताकि छात्रों का रिजल्ट समय पर घोषित हो और मार्कषीट में होने वाली गड़बड़िया न हों, अधिकारियों की बैठक में कहा कि अब मुझे काम चाहिये, लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।