जेयू के ब्वाॅयज हाॅस्टल से 32 छात्र निष्काषित।

0
1216

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) जीवाजी युनिवर्सिटी के कैप्टन रूप सिंह ब्वाॅयज हाॅस्टल के छात्रों को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बंगले पर प्रदर्षन करना भारी पड़ गया। सभी 32 छात्रों को हाॅस्टल व कक्षाओं से निष्काषित कर दिया हैं छात्रों को अन्दर बुलाकर कुलपति ने खूब खरीखोटी सुनाई, उन्हें लाइन में खड़ा कर, चेतावनी दी कि समस्याओं के निराकरण के लिये दिन में मिलना चाहिये, रात्रि में प्रदर्षन करना बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर मर्यादा में नहीं रहे तो प्रदर्षन करना भुला दूंगी। अगर इस तरह का प्रदर्षन करते हैं तो विवि थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।juju kulpati sangita shukla