जेयू ने बंद किया उड़नदस्ता।

0
1424

ग्वालियर। 19 सितम्बर (सीएनआई) जीवाजी विष्व विद्यालय ने नकल को संरक्षण देने के लिये हाल फिलाल उड़नदस्ते को बंद कर दिया है। परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ता न जाने की वजह से कई काॅलेजों में छात्रों को खुलकर नकल कराई जा रही है। आरोप है कि जानबूझकर उड़न दस्तों को बंद किया गया है ताकि काॅलेजों से मिलीभगत कर फायदा पहुंचाया जा सके।ju