जेयू – बीसी ने कहा काम नहीं कर पा रहे आप, परीक्षा नियंत्रक बोले इस्तीफा ले लो।

0
1367

ग्वालियर। ३दिसम्बर [सीएनआई] जेयू की परीक्षाओं से लेकर रिजल्ट तक हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर जेयू की प्रषासनिक क्षमताओं पर उठ रहे सवालों से नाराज कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अपने घर पर बैठक बुलाकर खासी नाराजगी जताई। परीक्षा नियंत्रक अविनाष तिवारी से यहां तक कह दिया कि आप काम नहीं कर पा रहे हैं, छात्र परेषान हो रहे हैं। आप 3 दिन से चेम्बर में नहीं बैठ पा रहे हैं, इससे छात्र परेषान हो रहे हैं। बीसी ने डीआर डॉ0 रविषंकर सोनवाल से भी नाराजगी जताई, इसके बाद प्रो. अविनाष तिवारी ने कहा कि अगर मेरे इस्तीफे से काम ठीक होता है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूँ। इसके बाद बीसी ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा। कुलपति की नाराजगी इसलिये भी थी कि एक ही मालिक के दो कॉलेजों की परीक्षा केन्द्रों की अदला-बदली हो गई और कुलपति को भनक नहीं लगी। यूजी छटवें सेमेस्टर की 25 से 30 हजार मार्कषीट में गलत नामांकन प्रिंट हो गये, जिससे छात्र परेषान हो रहे हैं, हैल्प सेंटर निष्क्रिय हैं। तथा बिना फर्नीचर वाले कॉलेजों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं।ju