जेल में मारपीट पर पूर्व जेलर आरके शर्मा को सजा।

0
1279

ग्वालियर।११ अक्टूबर [सीएन आई ] जेल में बंद आरोपी बीरेन्द्र जोषी की मारपीट के मामले में पूर्व जेलर आरके शर्मा को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अम्बुज श्रीवास्तव ने तीन माह की सजा सुनाई है। इस मामले में दो आरोपी अंग्रेस यादव और राजू यादव को अदालत ने फरार घोषित किया हैं षिंदे की छावनी निवासी बीरेन्द्र जोषी के साथ जेल में रहते समय जेलर आरके शर्मा तथा अन्य कैदियों ने वर्ष 2008 में मारपीट की थी, जिस पर बीरेन्द्र मामला दर्ज कराया।jailorjailor 2