जे सी आई लुधियाना सिटी की तरफ से इन स्कूल के बच्चों को पूरी स्कूल किट

0
1513

कुछ ऐसे बच्चों जो शिक्षा तो बहुत दूर की बात है दो वक़्त का खाना भी नहीं नसीब कर पाते। ऐसे बच्चों के लिये स्कूल खोलना बहुत ही सराहनीय क़दम है। ऐसा ही एक क़दम हमारे नये नियुक्त सदस्य जे सी विपिन शर्मा जी ने उठाया है। दिहाडीदार मज़दूरों के बच्चे जो अंत में मज़दूरी ही करने लगते है ऐसे बच्चों को स्कूल देना बहुत ही सराहनीय है। इस स्कूल का नाम के डी शिक्षा भवन है। जे सी आई लुधियाना सिटी को भी इस सराहनीय योगदान में कुछ कर दिखाने का मौक़ा मिला। आज हमने जे सी आई लुधियाना सिटी की तरफ से इन स्कूल के बच्चों को पूरी स्कूल किट जिसमें बैग, पुस्तक, कापी, सलेट, पेंसिल, रबड़ और शारपनर बाँटे। हमारे प्रधान जे सी एम पी सिंह के सुपुत्र बरहमरूप का जन्मदिन इन बच्चों के साथ बनाया। बड़ा ही अविसरणीय मौक़ा था। बच्चों में उत्साह और ख़ुशी देखते ही बनती थी। इस मौक़े पर प्रधान जे सी एम पी सिंह, नव नियुक्त प्रधान जे सी चेतन भंडारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे सी राजेश गोयल, जे सी अवनीत सिंह, जे सी अमरप्रीत कौर, जे सी गुरप्रीत सिंह मान,ट्विंकल सेठी और जे सी विपिन शर्मा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।