जैसमिन पब्लिक स्कूल कुठाड़ में कार्यक्रम का आयोजन

0
1422

कसौली ( धर्मपाल ठाकुर )  जैसमीन पब्लिक स्कूल कुठाड़ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। स्कूली की दसवीं कक्षा की छात्रा प्रगति ने शिक्षा में गुरु का महत्व पर अपने विचार प्रगट किये। सातवीं कक्षा के बच्चों ने एक हास्यप्रद नाटक प्रस्तुत कर बहुत वाहवाही लुटी। इसके अतिरिक्त बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। स्कूल प्रबंधन ने वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत शिक्षक 83 वर्षीय अमरचंद शर्मा को सम्मानित किया। अमरचंद शर्मा  ने भी शिक्षा के क्षेत्र में आये परिवर्तन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक रोशनलाल वशिष्ठ, योगराज शर्मा, मनमोहन ललित, निशा कुमारी, छाया शर्मा व पूनम विशेष रूप से मौजूद रहे।