जो चीजें दान में दी जाती हैं उसे वापस नहीं लिया जाता। आशुतोष

0
1500

नई दिल्ली 8 अप्रैल ( रीना मरवाहा ) नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नीली वैगन आर कार दानदाता को लौटाएंगे या नहीं इस पर तो केजरीवाल अभी तक चुप हैं, लेकिन पार्टी इसे लौटाने के पक्ष में नहीं दिखती है। आज आप प्रवक्ता आशुतोष और कुमार विश्वास ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए।
दिल्ली रोडरेज को लेकर कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के जवाब में आज आशुतोष, कुमार विश्वास और संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इसी दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि कभी कार वापस मांगी जा रही है तो कभी लोगो।
इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि अगर कोई लौटाने वाली बात है तो वो आकर ले जाएं। मेरे जैसा कार्यकर्ता तो उन्हें अपनी गाड़ी देने को तैयार है। वहीं आशुतोष ने कहा कि जो चीजें दान में दी जाती हैं उसे वापस नहीं लिया जाता।
बता दें कि केजरीवाल को अपनी कार दान देने वाले इंजीनियर कुंदन शर्मा ने ट्वीट कर अपनी कार वापस मांगी थी। कुंदन ने कहा था कि उनका आप से भरोसा टूट गया है। इसके साथ ही उन्होंने दान में दी गई बाइक और लाखों रुपये भी वापस मांगे।