टमाटर के कम भाव मिले तो किसानों ने किया हाईवे जाम, हंगामा चक्काजाम।

0
1171

ग्वालियर। 8नवम्बर[ सीएनआई ]षिवपुरी में ग्वालियर नांका के पास अस्थाई सब्जी मंडी में टमाटर के दाम कम मिलने पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। उक्त मंडी करीब 10 हजार क्रेट टमाटर आ गई, जिससे आड़तियों ने प्रति क्रेट बोली 250 से 300 रूपये लगाना शुरू किया, जबकि एक दिन पहले उक्त क्रेट 500 रूपये तक बिची थी। एक दम से 200 रूपये प्रति क्रेट कम लगाये जाने पर आड़तियों पर मनमानी का आरोप गुस्साए किसानों ने लगाते हुये किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मंडी उपाध्यक्ष कैलाष कुषवाह किसानों के हत्थे चढ़ गये, उनसे धक्का-मुक्की कर दी। मंडी सचिव के ग्वालियर होने के कारण लिपिक जायसवाल उपस्थित थे वे एसडीएम के सवालों का जबाव नहीं दे पाये। टीआई संजय मिश्रा ने किसानों को समझाइस दी, एसडीएम नीतू माथुर ने आड़तियों और व्यापारियों को बुलाकर अवैध बसूली न करने के निर्देष दिये। आड़तिया एसोसियेषन के अध्यक्ष ने कैलाष कुषवाह मंडी उपाध्यक्ष पर अवैध बसूली के आरोप लगा दिये, दोनों पक्षों में गर्मा-गर्मी होती रही पर नतीजा कुछ नहीं निकला।
भिंड कृषि मंडी में किसानों ने किया हंगामा – कृषि उपज मंडी में तिली एवं बाजरा की फसल पर घटतौली कुछ चोर व्यापारियों द्वारा अटेर और भिंड में करने पर किसानों ने हंगामा कर, मार्केटिंग सोसायटी के सामने चक्का जाम कर दिया था। 10 क्विंटल तिली में से करीब 4 क्विंटल तिली चोरी कर ली। बाद में अवैध करोबारियों ने किसी तरह मान-मनोवल कर माफी मांगकर किसानों को रिपोर्ट न करने के लिये राजी कर लिया।aandolan (2)tmater