ट्राईसिटी शेफ एसोसिएशन के गठन की औपचारिक घोषणा कल

0
1094

ट्राईसिटी शेफ एसोसिएशन के गठन की औपचारिक घोषणा कल
चंडीगढ़ ; 22 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत /करण शर्मा :—-लजीज खाना खाने वाले शौकीनों को उँगलियाँ तक चाटने पर मजबूर करवाने वाले शेफ अपनी पहचान अपनी बुनियादी जरूरतें आदि के लिए हमेशा मन पसीज कर रह जाते हैं ! उनकी बेहतरीन अदाकारी हमेशा पर्दे के पीछे रह जाती है ! इसी  कारण से अब ट्राईसिटी के शेफ अपनी इक स्ट्रेंथ वाली पहचान स्थापित करने  के लिए लेमन ट्री होटल के सभागार में एकत्रित होंगे  ! और ट्राईसिटी शेफ एसोसिएशन गठित किये जाने को घोषणा करने के लिए कल शाम सुहानी को यादगार बनाते हुए सब एकजुट होंगे !  उक्त आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए शेफ सुनील जोकि टीसीए के प्रवक्ता हैं ने बताया कि ये एक औपचारिक घोषणा है ! उक्त एकत्रता में मुख्यातिथि पार्षद गुरबख्श रावत होंगी ! इस अवसर पर विश्व स्तर पर बी दर्जे के शेफ के मुकाम को हासिल करने वाले नामावर शेफ शर्मा जी को सम्मानित किया जायेगा ! उनको सम्मानित करने की रस्म गुरबख्श रावत अदा करेंगी ! अभी तक शेफ के उक्त संगठन का मार्गदर्शन अनिल कुमार स्वेच्छा से कर रहे हैं ! ट्राई सिटी शेफ एसोसिएशन के लिए पब्लिक रिलेशन के लिए फाउंडर्स वर्ग ने बताया कि परफेक्ट मीडिया पीआर के साथ हमेशा के लिए टाइअप की रस्मी घोषणा भी की जाएगी ! अब शेफ अपनी यूनिटी बनाकर अपने अपने अनुभव भी सांझे कर सकेंगे ! और बहुत सारे आयोजनों के लिए मिलजुल कर काम करेंगे !