ट्रेन में बच्चा हुआ गुम,पिता ने लगाई मदद की गुहार ।

0
1444

 

जंडियाला गुरु 12 नवंबर (कुलजीत सिंह ):विजय कुमार पुत्र राज सिंह निवासी जंडियाला गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने बेटे रमन कुमार के साथ गाड़ी संख्या 14603 में अम्बाला से अमृतसर आ रहा था । कि अचानक वह बच्चा सरहिंद से जलांधर स्टेशन के बीच कहीँ गुम हो गया है ।वह लड़का जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष है जो बहुत कम बोलता है । बच्चे का पिता सब्ज़ी की रेहड़ी लगाता है । गरीब पिता ने लोगोँ से बच्चे को ढूँढने में मदद की गुहार लगाई है ।  उसका मोबाइल नंबर 9646722704 है अगर किसी को इसके बारे में को जानकारी मिले तो वह इस नंबर पर जानकारी दे।