ट्रेफिक पुलिस द्वारा मनाये जा रहे ट्रफिक सप्ताह के दौरान विधायक नवतेज सिंह चीमा ने दो पहिया वाहन मालिकों को बांटे मुफ्त हैलमैट,

0
1302

सुल्तान पुर लोधी 2  जनवरी ( निर्मल सिंह ),एस, एस,पी,कपूरथला संदीप शर्मा के निर्देश पर सुल्तान पुर लोधी पुलिस द्वारा डी एसपी वरियाम सिंह के नेतृत्व में ट्रफिक पुलिस ने ट्रफिक सप्ताह की शुरवात  कि  इस मोके पर विधायक नवतेज सिंह चीमा ने दो पहिया वाहनों के मलिको को मुफ्त हैलमैट बांटे इस मौके उन्होंने कहा कि, जिंदगी बहुत कीमती हैं दो पहिया वाहनों के चालकों को हैलमैंट जुरुर पाहना चाहिए इस मौके डीएसपी वरियाम सिंह ने कहा ट्रफिक सप्ताह एक जनवरी से सात जनवरी तक चलेगी उन्होंने कहा कि हर नागरिक का फर्ज बनता हैं कि वह ट्राफिक नियम की पालना करें।  उन्होंने कहा ट्रालियों पर रिफेकटर लगाऐ जा रहे है। उन्होंने कहा बलाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जेतिंदर सिंह लाडी व उनकी समूह टीम द्वारा हैलमैंट दिऐ गए  इस मौके  थाना परभारी  सरबजीत सिंह व ट्राफिक पुलिस इंचार्ज ए एस आई जोगिंदर सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए ट्राफिक नियम के इशिताहार बांटे  इस मौके के इलावा पुलिस करमचारी उपसित थे।