ठाकुरद्वारा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन,

0
1451

इंदोरा 27 नवम्बर ( गगन )राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ 27 नवंबर को स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने किया
कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम अधिकारी संजीव शर्मा और मैडम निशा ने बताया कि शिविर में 25 लड़के ओर 25 लडकीया कुल 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जो सात दिनों तक विद्यालय में ही ठहरेंगे, जिनके ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था विद्यालय में ही होगी। स्वयंसेवी इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। जैसे के विद्यालय प्रांगण ,हैल्थ सेंटर ,मंदिर परिसरों ,ओर अन्य सार्बजनिक स्थलों की साफ सफाई और सौंदर्यकरण किया जाएगा ओर इस दौरान रोजाना बिभिन बिभिन विभागों के अधिकारी अलग अलग बिषयों पर बच्चो का मार्गदर्शन करगे ओर रैलियों के माध्यम से जनता को जागरूप कीया जाएगा । स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वयंसेवियों को जिंदगी में कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर देश और समाज के लिए भी उपयोगी बनने की नसीहत दी और सात दिन चलने बाले शिबर में अनुशाशसन में रहने के लिए प्ररित किया । कार्यक्रम अधिकारी संजीव शर्मा ने मंच संचालन करते हुए शिविर के सात दिनों की प्रोजेक्ट रिर्पोट भी प्रस्तुत की और शिविर के दौरान स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी। । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।,