डकैती कर लुटे अनेक जेवर पुलिस को हुए बरामद, 6 लोग गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी,

0
1222

मोतिहारी: 28 अक्तुबर (नवेन्दु कुमार) पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के गंगा सिरसिया गांव में मंगलवार की रात्रि बैंक कैशियर के घर हुई डकैती का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बुधवार की रात्रि में इस कांड में शामिल छह बदमाशों को पकड़ जेल भेज दिया हैं। वही लूटी गई कुछ आभूषण को भी बरामद कर लिया हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में इस कांड का सरगना योगेंद्र नट उर्फ योगीनाथ, शम्भू नट, साइन नट, राजेश नट, श्याम नट व दिल मोहमद नट शामिल हैं। सभी साहेबगंज जिले के तरवा का निवासी हैं।इस कांड का सरगना योगेंद्र नट उर्फ योगीनाथ कई बार जेल जा चुका हैं व हाल ही में मोतिहारी जेल से बाहर आया था। पूछताछ के दौरान सबों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए इस घटना में शामिल अपने सभी साथियों का नाम बताया हैं। छापेमारी में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, दरोगा विनय कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही हैं। बता दें कि दर्जन भर की संख्या में शामिल डकैतों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर मयनारायन प्रसाद के घर मे घुसकर नगद व जेवरात समेत करीब दस लाख की संपत्ति लूट ली थी।