डकैत गिरोह ने किया जंगल से दूधिया का अपहरण।

0
1166

ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई] मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गोलहारी के महावीरपुरा मजरा निवासी दूधिया निरपाल यादव का बाइक से निकटवर्ती ग्राम बरई का पुरा एवं सियारू के पुरा से दूध लेकर आते समय अज्ञात डकैतों ने अपहरण कर लिया। दूध की भरी हुई टंकियां और बाइक बरई, सियारू के पुरा के पास पड़ी मिली हैं। रात में ग्रामीणों ने थाने को सूचना दे दी थी। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेष जोगा पहाड़गढ़ पहुंचे तथा पुलिस टीमों को अपहरणकर्ता की खोज के लिये लगा दिया। daku