डबरा मंडी में गड़बड़ी की जांच के आदेष।

0
1392

ग्वालियर।३दिसम्बर [सीएनआई] उच्च न्यायालय ने डबरा मंडी में हो रही अनियमितताओं के संबंध में प्रस्तुत जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये, संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी ग्वालियर को आदेष दिया है कि वह याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का निराकरण कर इस मामले में कार्यवाही करें। तारादेवी पत्नी मुकेष रावत द्वारा इस संबंध में एड्वोकेट केके श्रीवास्तव के माध्यम से याचिका प्रस्तुत कर कहा गया कि डबरा कृषि उपज मंडी में काफी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। किसान परेषान होते हैं, किसानों की लूट हो रही है, गुड़ मंडी में धर्मकांटा न होने से किसान परेषान होते हैं। बाहर के व्यापारी किसानों के खेतों में क्रेषर लगाकर घटिया गुड़ बना रहे हैं और राजस्व की क्षति शासन को पहुंचा रहे हैं। याचिका का निराकरण करते हुये, याचिकाकर्ता को संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी के यहां अभ्यावेदन प्रस्तुत करने और संयुक्त संचालक को इस अभ्यावेदन पर कार्यवाही के निर्देष दिये हैं।hc2 gwl