डबल मर्डर: भाई-बहिन की हत्या, आरोपी अज्ञात।

0
1518

ग्वालियर। गिजौर्रा थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में भीकम परिहार पुत्र दयाराम निवासी अंधियारा खुर्द 7 वर्षीय भांजा विक्की के साथ मेहगांव से अमायन जा रहे थे सिंहपुरा जंगल में दोनों की लाष गोवर्धा आश्रम के पास पड़ी होनेकी सूचना पुलिस को मिली, इस पर पुलिस ने पहुंचकर खोजबीन की। उधर घर वाले 27 अगस्त को सुबह 10 बजे मोटर साइकिल से मृतक भीकम एवं महिला जल देवी पत्नी मुरारी लाल निवासी मेहगांव गिजौर्रा जो रिष्ते में दोनों भाई बहिन हैं। अमायन के लिये निकले थे रास्ते में इनकी हत्या अज्ञात बदमाषों द्वारा कर दी गई है। पुलिस एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व रंजिषवष दोनों की हत्या की गई है, एक को डंडा मारकर हत्या की गई तथा एक का गला दबाया गया है। पुलिस ने फरियादी मुकेष परिहार निवासी मेहगांव की षिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तलाष शुरू कर दी है। वहीं कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार भी बदमाषों द्वारा किया जाना चर्चा में हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा कि दुष्कर्म जैसी कोई स्थिति है या नहीं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। घर वाले भी मामले को संदिग्ध और बर्बर बता रहे हैं। सबकी निगाह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रूकी हुई हैं। महिला का जेवर नहीं लुटा है, इससे भी हत्या लूट के लिये प्रतीत नहीं होती है। विक्की बच निकला, वह बेहद डरा हुआ है पुलिस उसे पूछताछ नाॅर्मल होने पर करेगी।murder