डमटाल में एन एच पर गो रक्षा दल व शिव सेना के पदाधिकारी लालू प्रशाद यादव का पुतला जलाया

0
1347

इंदौरा 7 अक्तूबर (गगन) : डमटाल में एन एच पर गो रक्षा दल व शिव सेना के पदाधिकारीयों ने लालू

प्रशाद यादव का पुतला जलाया व लालू के खिलाफ जम कर नारेबाजी की 50 लोगों ने भाग लिया इस

अवसर गो रक्षा दल के प्रदेश सन्गठन सचिव राम कृषण ने कहा कि लालू ने हिन्दुओं के खिलाफ जो

बयान दिया है कि हिन्दू भी गो मास खाते हैं ये लालू की घटिया मनसिकता का परिचय है हम उसका

बिरोध करते हैं ऐसे में उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है की जो भी नेता चुनाबों के दौरान किसी

भी धर्म बिशेषकर हिन्दुओं के खिलाफ या उनकी किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचता

है उस पर चुनाबी नियमों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष

जसवंत कटोच ने कहा कि अगर लालू अपनी इस तरह की बयानबाजी से बाज नही आये तो शिव सेना

लालू को खिलाफ पुरे देश में अभियान छेड़ेगी तथा जगह जगह उसके पुतले जलाएंगे उन्होंने कहा कि

गऊ को सभी हिन्दु माँ समान पूजते हैं जो भी गऊ माँ के खिलाफ आज तक बोला है उसका अंत सदा

बुरा ही हुआ है लालू ने अगर माफी नहीं मांगी तो उसका भी पतन निश्चित है शिव सेना व गो रक्षा दल

उसे कदापि नहीं बक्शेगा इस अवसर पर गो रक्षा दल के जिला अध्यक्ष सतविन्द्र कटोच , विजय

बोकौलिया, बेली महंता पंचायत प्रधान सुरजीत कौर , डमटाल पंचायत उप प्रधान जीत राम ,ब्लाक प्रधान

विनोद मेहरा,बी डी मेहरा ,तरसेम ,रमेश कुमार ,अश्वनी कुमार , सुदर्शन पठानियाँ ,आदी गणमान्य लोग

उपस्थित थे